नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। पारिवारिक एवं सामाजिक जन समुदाय को स्वच्छ पर्यावरण,निरोग स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय स्व-शासन संस्थान द्वारा प्रशिक्षण शिविर दिया जा रहा है। उक्त संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को क्षय रोग,कैंसर,रैबिज, कोविड-19,पोलियो,डायरिया,मलेरिया,डेंगू एवं हाथीपांव जैसी भयानक बीमारी से कैसे बचा जा सकता है और खान-पान किस तरह से रखा जाए जैसी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है जो जनमानस के लिए सराहनीय कार्य है। यह कार्य मुंबई ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट, एम.एन. राय ह्यूमन डेवलपमेंट केंपस, शिक्षक कॉलोनी बांद्रा पूर्व एवं स्थानिक राज भवन अंधेरी पश्चिम के प्राचार्य डॉ घाटे सर के मार्गदर्शन एवं प्रकाश गायकवाड़ के संयोजन में चल रहा है।प्रशिक्षक विनय कुमार शर्मा ने बताया की इसी तरह प्रशिक्षण के रूप में एक कदम के.ई.एम. हॉस्पिटल परेल के RNTCP DOT सेंटर टी.बी.ओपीडी के डॉक्टर राजकुमार टाटे के मार्गदर्शन एवं आरती राउत,अनघा पवार,वैष्णवी मैडम,दीपक चौहान,प्रीति जाधव के द्वारा क्षय रोग की विस्तृत जानकारी देकर सराहनीय कार्य किया।उक्त एस.आई. प्रशिक्षण कार्य उत्कृष्ट प्रशिक्षकों डॉ घाटे,डॉ क्षिरशेकर,डॉ खडवडेकर,डॉ बादिंवडेकर,डॉ किरण कत्रा,डॉ फ्रेंसी द्वारा दिया जा रहा है जिसमें मुंबई के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं महानगर पालिका के सभी वार्डों एवं विभागों के कर्मचारी अपनी उपस्थिति दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ