जौनपुर: पट्टीदारी के विवाद में मारपीट,एक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सखोई गांव में बुधवार की रात को पट्टीदारों के बीच हुए मारपीट के बाद दूसरे गांव के कुछ बाहरी युवकों ने आकर मारपीट किया। जिसमें एक युवक को गम्भीर चोट आयी है। उक्त गांव निवासी राजू से उसके पट्टीदार मंदीप कुमार से किसी बात को लेकर बुधवार की शाम को झगड़ा हो गया। उस समय राजू ने मंदीप कुमार को एक थप्पड़ मार दिया। उसके बाद मंदीप ने सूचना देकर कई युवकों को बुला लिया। उन युवकों ने राजू पर हमला कर दिया। उसके पड़ोसी दीपचंद्र पुत्र मेवालाल ने जब बीचबचाव करने लगा तब उसको भी उक्त युवकों ने मार पीट दिया। उसकों गम्भीर चोट आयी। मारपीट करने आये एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस को सौप दिया। घटना के बाद एसआई संजय कुमार, हरिशंकर प्रजापति भी मौके पर पहुंच गए। तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल घायल युवक का उपचार चल रहा है।