जौनपुर: सतीश हत्याकाण्ड में हाईकोर्ट ने दिया निर्देश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के नेवढि़या थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी सतीशचंद्र यादव हत्याकाण्ड के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने निचली अदालत को निर्देशित किया कि निचली अदालत की देख-रेख में पूरी जांच चलेगी। गौरतलब हो कि बीते 23 अगस्त को दिनदहाड़े हत्या हो गयी थी जिसमें ग्राम प्रधान समेत 3 लोग आरोपी हैं। मामले में अभी तक केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है जबकि लगभग ढाई महीने बीतने पर अभी तक दो आरोपी फरार हैं जो मामले की जांच को लगातार प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे व्यथित होकर पीडि़त परिवार ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच और अन्वेषण कराने के संदर्भ में जो शक्तियां उच्च न्यायालय को प्राप्त हैं, वहीं दण्ड प्रक्रिया संहिता में निचली अदालत को भी प्राप्त हैं। ऐसे में मामले का अन्वेषण निचली अदालत की देख-रेख में होना चाहिये। मामले के अधिवक्ता डॉ गजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय ने हमें निचली अदालत जाने को कहा है। हम मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष उच्च न्यायालय के इस आदेश के साथ रखेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में उचित व निष्पक्ष जांच मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा करायी जायेगी। शीघ्र ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित होगी, ताकि जांच की निष्पक्षता प्रभावित न हो।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ