जौनपुर: उपजिलाधिकारी ने सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा ने छात्र-छात्राओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया और सूचित किया कि मतदाता पंजीकरण एवं पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी अर्हता प्राप्त लोग अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह,प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रजेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कर्मचन्द यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ.अभिषेक गौरव,डॉ.पूनम श्रीवास्तव,राजुल सिंह,डॉ.पवन सिंह,कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह,राकेश खरवार,रामजीत, क्षेत्रीय लेखपाल,अन्य राजस्व कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।