जौनपुर: ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। क्षेत्र के हिलाली ग्राम सभा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडे ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में होने वाले खेलों से बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि खेल खेलने से मानिसक व शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। ये हमारे शरीर व मानिसक संतुलन को बनाए रखता है खेल एकाग्रता को बढ़ाकर हमारे जीवन को शांतिपूर्ण बनाता है। प्रतियोगिता में 127 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय, तृृतीय, स्थान प्राप्त करने वालों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया। खो-खो बालक वर्ग में अंगराह प्रथम, ·ोतापुर का द्वितीय स्थान रहा, वही दौड़ 100 मीटर के दौड़ में बालक वर्ग में शिवांश सिंह प्रथम 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में प्राची यादव प्रथम स्थान पर रही, कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, रंगोली आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ। उमानाथ यादव (अध्यक्ष), रामपाल (मंत्री),जंग बहादुर यादव,संजीव कुमार मिश्रा, राकेश उपाध्याय, प्रतिमा सिंह, जयप्रकाश सरोज, लाल साहब यादव, शिव शंकर मिश्रा ,कार्यक्रम के दौरान समस्त बेसिक शिक्षा परिवार भी उपस्थित थे।