प्रतापगढ़: पोथी यात्रा में झूम कर थिरके भगवत प्रेमी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बच्चों को संस्कारवान बनाएं माता-पिता: प्रपन्ना महाराज
प्रतापगढ़। जनपद मुख्यालय पश्चिम स्थित मां चंडिका धाम के पास तारनपुर ग्रामसभा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। मुम्बई के कारोबारी अरुण त्रिपाठी के यहां आयोजित यह धार्मिक कार्यक्रम 14 नवंबर से प्रारंभ हुआ है, जो 20 नवम्बर तक चलेगा । प्रयागराज से पधारे श्रीमद् भागवत कथा के मर्मज्ञ श्री सर्वेश प्रपन्नाचार्य महाराज अपनी मधुर वाणी से भागवत प्रेमियों को कथा का रसपान करा रहे हैं । कथा प्रारंभ से पहले पोथी यात्रा निकाली गई। रथ पर सजी पोथी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु रास्ते में जगह-जगह खड़े रहे। ढोल-नगाड़ों की धुन पर बच्चे, युवा एवं वृद्ध नाचते-गाते दिखे। भगवान कृष्ण, श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कथा स्थल से शुरू हुई यह यात्रा मां चंडिका धाम सहित कई गांवों से होते हुए वापस तारनपुर गांव पहुंची। यात्रा के समापन के बाद कथा प्रारम्भ हुई। महाराज ने कथा की शुरुआत बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर देते हुए की। उन्होंने चरण स्पर्श से क्या क्या लाभ होता है, विस्तार से बताया।