नया सवेरा नेटवर्क
पीड़िता के पिता की तहरीर पर छह के विरूद्ध मुकदमा
शाहगंज जौनपुर। तीन वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद विवाहिता से कार की मांग न पूरी होने पर ससुरालवालों ने महिला को खूब प्रताडि़त किया। उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का जबरन गर्भपात करा दिया। दूसरे बच्चे और विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी गई। कई पंचायतों के बाद भी मामले का हल न निकलने पर पीडि़ता के पिता ने तहरीर देकर छह आरोपियों पर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नगर के डफल टोला मोहल्ला निवासी अशोक कुमार पुत्र कमला प्रसाद ने अपनी पुत्री का विवाह तीन वर्ष पूर्व अयोध्या जनपद के गोसाईगंज निवासी मोहनलाल सेठ के पुत्र मनीष सोनी से किया था। शादी में पांच लाख रु पये नगदी के अलावा बुलेट मोटरसाइकिल के लिए दो लाख 15 हजार रु पए नगदी, जेवरात समेत गृहस्थी के भारीभरकम सामान देकर बेटी को विदा किया। एक साल तक पारिवारिक रिश्ते बेहतर रहे, इसके बाद जब विवाहिता गर्भवती हुई तो ससुराल के लोगों ने दहेज में कार की मांग शुरु कर दी। मायके पक्ष ने कार देने में समर्थता जताई तो बेटी को ससुराल में प्रताडि़त किया जाने लगा। आरोप है कि प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई, जिसके चलते गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने किसी तरह से विवाहिता का जीवन बचाया। जिसके बाद मायके वाले बेटी को घर लेकर चले आए। कुछ समय के बाद दोनों परिवारों और संभ्रांत लोगों के बीच पंचायत में माफी मांगने के बाद ससुरालीजन विवाहिता को साथ ले गए। चंद दिनों के बाद उसके साथ फिर मारपीट होने लगी। परेशान होकर पीडि़ता के पिता अशोक कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति मनीष सोनी, ससुर मोहनलाल, सास नेहा, देवर अमित सोनी, मिथिलेश सोनी व देवरानी सोनी पत्नी अमित गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ