नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में कार्तिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहां पर संस्कृत श्लोक एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों नेें भाग लिया, माँ दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल,डॉ राममनोहर लोहिया स्कूल, संतगुरूपद, एसएस पब्लिक स्कूल एवं बाबतपुर तथा अन्य विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रबंधक वि·ातोष नारायण सिंह एवं निर्देशिका डॉ. नम्रता सिंह तथा प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। निर्णायक मण्डल ने प्रतियोगिता में भाग लिए हुए प्रतियोगियों का उत्साह वद्र्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि छात्र-छात्राओं के कौशल व प्रतिभा को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक अवसर प्रदान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
|
विज्ञापन
|
|
विज्ञापन
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ