जौनपुर: बाल्यावस्था में माता ही प्रथम शिक्षिका होती है:दिनेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आदर्श मां सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुजानगंज जौनपुर। प्रत्येक बालक के जीवन में माता की भूमिका उल्लेखनीय होती है। अपने जीवन काल में वह सबसे करीब अपने माता के ही होता है। अपना विद्यार्थी जीवन शुरू करने से पहले वह प्राथमिक शिक्षा अपने माता से ही प्राप्त करता है। उपरोक्त बाते सुजानगंज स्थित ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में आयोजित आदशर््ा मां सम्मान कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कही। उन्होंने अपने शिक्षा जीवन का अनुभव भी बच्चो के साथ साझा करते हुए कहा की जो कुछ बच्चो को स्कूल में पढ़ाया जाता हो उसे घर से अवश्य पढ़कर आए,पढ़ने के बाद उसे लिखकर अवश्य याद करे जिससे छात्रों के दिमाग में अच्छे ढंग याद हो जाय।इस मौके पर प्रबंधक संतोष द्विवेदी ने बताया की आज पाच सौ ऐसी माताओं को पुरस्कृत किया गया जिनके बच्चे किसी न किसी कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए है। जहां पर मौसिम खान,सुरेश पटेल, पवन तिवारी,अनुपमा सिंह, नैंसी सिंह, ओम प्रकाश पांडेय धीरज मणि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |