नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम वि·ाकर्मा योजना अंतर्गत आवेदकों का द्वितीय स्तर पर सत्यापन हेतु क्रियान्वयन जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। पीएम वि·ाकर्मा योजना पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ ही उन्नत कौशल प्रशिक्षण तथा आधुनिक डिजिटल तकनीक तक पहुंच भी बनाती है। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक कुल 5800 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका पंचायत स्तर पर अब तक कुल 115 आवेदकों का प्रथम स्तर पर सत्यापन हो चुका है जिसका जिला स्तरीय समिति द्वारा द्वितीय स्तर पर सत्यापन होने हेतु आवश्यक बैठक आयोजित है। उन्होंने अवगत कराया कि 1740 ग्राम प्रधानो में से कुल अब तक 1304 प्रधानों द्वारा पीएम वि·ाकर्मा पोर्टल पंजीकृत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम ने बताया कि आवेदकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण के समय 500 प्रतिदिन की दर से कुल रू. 2500 मानदेय दिया जाएगा, इसके अलावा 15 हजार रूपये का ई-बाउचर टूल किट हेतु दिया जाएगा। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर सामंत, पुष्पराज सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष, सुनील तिवारी सहित अन्य आवेदक की उपस्थिति रही।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ