नया सवेरा नेटवर्क
तिब्बती पूर्व सेना शरणार्थी बाजार का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहा, वाजिदपुर रोड पर तिब्बती पूर्व सेना शरणार्थी बाजार का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व भारती सेना के पूर्व सैनिक शेरिंग वांगचू ने अंग वस्त्रम पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत और तिब्बत के बीच जो अटूट संबंध है वोह पूरा विश्व जानता है। तिब्बत के लोग मेहनत मजदूरी कर न सिर्फ अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं बल्कि समाज में मोहब्बत का पैगाम देने का काम करते चले आ रहे हैं। ऐसे मंे जरूरत है हम लोगों को इनको प्रोत्साहित करने की। इस बाजार में तिब्बत के पूर्व सेना शरणार्थी के लोग अपना रोजगार चलाने के लिए सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों को बेचने के लिए हमारे जिले में आये हैं हम सबको इनकी मदद करने की जरूरत है ताकि भारत और तिब्बत की दोस्ती की डोर हमेशा इसी तरह मजबूत बनी रही। भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने भी तिब्बतियों की मेहनत व लगन की तारीफ करते हुए कहा कि ये लोग अपने स्वाभिमान के लिए देश छोड़कर भारत में अपना व्यापार कर रहे हैं। इनसे सीखने की जरूरत है। युवा भाजपा नेता राजवीर सिंह राजा ने भी शरणार्थियों क ा उत्साहवर्धन करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। संचालन सलमान शेख ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ