नया सवेरा नेटवर्क
बारात में शामिल होने के लिए निकला था युवक
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह-कटवार मार्ग पर निगोह गांव के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुँचे औ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र निवासी दिव्यांग चंदन गौतम पुत्र कैलाश के रूप में हुई। वह रविवार को निगोह में एक बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला। बताया जा रहा है, सुरियावां थाना के बावन बीघा तालाब निवासी 38 वर्षीय दिव्यांग चंदन गौतम रविवार को निगोह गांव में जितेन्द्र के यहां लड़की की शादी में आयी बारात में शामिल होने आया था। सोमवार सुबह उसकी बारात आए गांव से ही कुछ दूर निगोह-कटवार मार्ग पर सड़क किनारे पानी मे लाश मिली। उसके कान से रक्तरुााव हो रहा था। घटना स्थल पर ऐसा लग रहा है कि, मृतक के साथ मारपीट हुई है और आशंका जताई जा रही है कि वही उसकी हत्या कर लाश फेंक दिया गया। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ