अयोध्या: बड़े हर्षोल्लास के साथ मना भैया दूज का त्योहार,बहनों ने भाईयों के माथे पर लगाया तिलक | #NayaSaveraNetwork


अयोध्या: बड़े हर्षोल्लास के साथ मना भैया दूज का त्योहार,बहनों ने भाईयों के माथे पर लगाया तिलक  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कृष्णा सिंह

अयोध्या।भाईबहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान भाइयों के माथे टीको से सजे दिखाई दिए। दिन भर बहनों का अपने भाइयों के यहां टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। माथे पर टीका लगाते हुए बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की।वहीं सुबह से ही दुकानों पर खरीदारी करने के लिए महिलाओं और युवतियों का तांता लगा रहा। मिठाइयों से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी की गई। बहन भाई के प्रेम को दर्शाता भैया दूज का त्योहार शहर के साथ-साथ जिलाभर में धूमधाम से मनाया गया।पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान सूर्य की पत्नी का नाम छाया था उनकी कोख से यमराज और यमुना का जन्म हुआ था यमुना अपने भाई यमराज से बेहद स्नेह करती थी वह उससे बराबर निवेदन करती थी कि इष्ट मित्रों सहित उसके घर आकर भोजन करे हालांकि, यमराज अपने कार्य में व्यस्त होने की बात कहते हुए टालते रहते थे इसके बाद कार्तिक शुक्ल का दिन आया यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर उसे अपने घर आने के लिए वचनबद्ध कर लिया।इस पर यमराज ने सोचा मैं तो प्राणों को हरने वाला हूं मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है उसका पालन करना मेरा धर्म है बहन के घर जाते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया यमराज को अपने घर आया देखकर यमुना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने स्नान कर पूजन करके व्यंजन परोसकर भाई को भोजन कराया यमुना के आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन से वर मांगने के लिए कहा यमुना ने कहा भद्र आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करेगी उसे तुम्हारा भय न रहेगा यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर विदा लिया तभी से भैया दूज की परंपरा शुरू हुई।ऐसी मान्यता है कि जो भाई इस दिन आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता इसी वजह से भैया दूज के दिन यमराज और यमुना का पूजन किया जाता है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ