नया सवेरा नेटवर्क
222 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 27 वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 80 मेधावियों को प्रथम प्रयास में अपने विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 81 स्वर्ण पदक प्रदान किया। स्नातक स्तर पर 23 एवं परास्नातक स्तर पर 58 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिला। दीक्षांत समारोह में 222 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिली। इसमें 144 कला संकाय में, विज्ञान संकाय में 22, कृषि संकाय में 5, शिक्षा संकाय में 34, विधि संकाय में 4, इंजीनियरिंग संकाय में 1, वाणिज्य संकाय में 9, प्रबन्ध संकाय में 2, अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानिवकी संकाय में 1 शोधार्थियों को उपाधि मिली। वहीं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने गोद लिए गए गांव में एवं अन्य जगह स्थापित दस आंगनबाड़ी केंद्रों पर ट्राइसिकल, झूला, स्टोरी बुक, व्हाइट बोर्ड, कुर्सी समेत कुल 77 सामान की किट वितरित किया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ