जौनपुर: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। दिपावली के त्योहार में दो घरो का चिराग बुझ गया जिससे गांव में मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना के हनुआडीह गांव के निवासी नन्दा का पुत्र संदीप चौहान उर्फ कल्लू 22 वर्ष बनारस से स्कूटी से अपने रिश्तेदार हरिओम पान्डेयपुर निवासी के साथ घर आ रहा था कि चोलापुर थाना के दानगंज चौकी अन्तर्गत महमुद पुर गांव के पास आजमगढ़ वारासणी राजमार्ग जो अधूरा बन कर छूटा है और वहां पर कोई गति अवरोधक व डिवाइडर नहीं बना होने से तेज रफ्तार स्कूटी तीस फीट खांई में गिर गई। जिससे स्कूटी सवार दोनो गड्ढे में गिरकर घायल हो गये। ग्रामीणो के सहयोग से चोलापुर हास्पिटल में ले जाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय पर डाक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में दोनो के घरो का चिराग बुझ गया।