जौनपुर: दिन भर चली सूरज की लुका छिपी, ठंड ने पसारा पांव | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: दिन भर चली सूरज की लुका छिपी, ठंड ने पसारा पांव  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मंगलवार को दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। सोमवार को भी आसमान में बादल थे जिस कारण नाममात्र के ही सूर्यदेव के दशर््ान हो पाये थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बूंदाबांदी और जनपद में बादलों के आ जाने का असर यह रहा कि मछलीशहर तहसील क्षेत्र में भी ठंड बढ़ गई है। दो दिन पहले दिन में केवल शर्ट पहन कर लोग वाहनों पर फर्राटा भर रहे थे लेकिन सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने से दिन में भी लोग इनर,हाफ जैकेट और स्वेटर पहन कर सड़कों पर चलते नजर आये देर शाम ठंड में और इजाफा हो जा रहा है जिस कारण शादी विवाह में गरम कपड़ों से चाक चौबंद होकर लोग जा रहे हैं।ग्रामीण इलाकों में इस समय मुख्य रूप से गेहूं की बुआई का कार्य चल रहा है। इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान रवीन्द्र सिंह का कहना है कि जिन किसानों ने पुरानी नमी पर ही गेहूं की बुआई कर दिया है उनका तो ठीक है लेकिन जिन किसानों ने खेतों में पलेवा दिया है और उनके खेत नहीं पके हैं ऐसे में अगर बूंदाबांदी होती है तो खेतों को पकने में समय लगेगा जिससे गेहूं की बुआई पिछड़ सकती है। ऐसे किसान जिनके धान की पिटाई अभी भी खिलहानों में चल रही है उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चने मटर और सरसों की फसल को हल्की फुल्की बारिश से लाभ हो सकता है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें