जौनपुर: दिन भर चली सूरज की लुका छिपी, ठंड ने पसारा पांव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंगलवार को दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। सोमवार को भी आसमान में बादल थे जिस कारण नाममात्र के ही सूर्यदेव के दशर््ान हो पाये थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बूंदाबांदी और जनपद में बादलों के आ जाने का असर यह रहा कि मछलीशहर तहसील क्षेत्र में भी ठंड बढ़ गई है। दो दिन पहले दिन में केवल शर्ट पहन कर लोग वाहनों पर फर्राटा भर रहे थे लेकिन सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने से दिन में भी लोग इनर,हाफ जैकेट और स्वेटर पहन कर सड़कों पर चलते नजर आये देर शाम ठंड में और इजाफा हो जा रहा है जिस कारण शादी विवाह में गरम कपड़ों से चाक चौबंद होकर लोग जा रहे हैं।ग्रामीण इलाकों में इस समय मुख्य रूप से गेहूं की बुआई का कार्य चल रहा है। इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान रवीन्द्र सिंह का कहना है कि जिन किसानों ने पुरानी नमी पर ही गेहूं की बुआई कर दिया है उनका तो ठीक है लेकिन जिन किसानों ने खेतों में पलेवा दिया है और उनके खेत नहीं पके हैं ऐसे में अगर बूंदाबांदी होती है तो खेतों को पकने में समय लगेगा जिससे गेहूं की बुआई पिछड़ सकती है। ऐसे किसान जिनके धान की पिटाई अभी भी खिलहानों में चल रही है उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चने मटर और सरसों की फसल को हल्की फुल्की बारिश से लाभ हो सकता है।