जौनपुर: दबंग युवक ने अधेड़ को पीट कर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की देर रात शराब के नशे में मनबढ़ युवक ने मंदबुद्धि वृद्ध को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। स्थानीय लोग उसे नजदीकी चिकित्सालय ले गए जहां पर उपचार कराया गया। उक्त गांव निवासी इकबाल हुसैन उर्फ कज्जू (50) पुत्र स्वर्गीय नुसरत हुसैन को मनबढ़ पड़ोसी ने शराब के नशे में लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायल कज्जू मानसिक रूप से बीमार रहते हैं। जो रात्रि आठ बजे बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में शराब के नशे में धुत्त मनबढ़ ने किसी बात को लेकर पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराकर पीडि़त के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। पीडि़त के बड़े भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।