नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कर्तिहा पर विद्यालय भवन में ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। हालत यह है कि आधा दर्जन के आस पास आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां होने के बावजूद न तो इस विद्यालय पर आंगनवाड़ी के बच्चे पढ़ाये जाते हैं और न ही आंगनवाडि़या कभी स्कूल पर आती हैं। गौरतलब हो कि शासन की मंशा के अनुसार तीन से पांच साल के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपी गई है। इसके लिए बाकायदे इन्हे प्रशिक्षित भी किया गया है और गांव के ऐसे सभी बच्चों को चिन्ह्ति कर इन्हें केंद्र पर लाकर कक्षाएं भी संचालित करनी है। शुरू में दर्जन भर से अधिक बच्चे आये और अध्यापकों द्वारा उनकी शिक्षा दीक्षा भी की जाने लगी लेकिन आंगनवाडि़यों के न आने से वे बच्चे भी विद्यालय छोड़कर चले गये। अभिभावकों का आरोप है कि पुष्टाहार वितरण भी समय से नहीं होता जिससे गांव में रोष है।
0 टिप्पणियाँ