नया सवेरा नेटवर्क
13 मरीजों के लिए गए खून के नमूने
खेतासराय जौनपुर। नगर मे तेज़ी से फैल रहे रहस्यमय बुखार से एक दर्जन लोगो के पीडि़त होने और दो लोगो की मौत की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नगर के भट्टी सराय वार्ड के मरीजों की जांच की। टीम 13 मरीजों से खून के सैंपल भी लिए। तथा मृतको के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया। टीम मे मुख्य रूप से डॉ.जियाउलहक, महामारीरोगविशेज्ञ, प्रभारी चिकिसाधिकारी सोंधी डॉ.रमेशचन्द्रा, चिकित्साधिकारी डॉ.मसूदअहमद,लैबटेक्नेशियन गुलाब यादव, राममिलन यादव, सुजीत मौर्य,राहुल यादव,स्वास्थ्य टीम में शामिल रहे। प्रभारी चिकिसाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी डॉ.रमेशचन्द्रा ने लोगों से अपील किया कि स्वास्थ केन्द्र पर डेंगू, मलेरिया, टाइफाईड, प्लेटलेट्स इत्यादि की जांच नि:शुल्क हो रही है किसी को बुखार के लक्षण आने पर वह पीएचसी पर अपनी जांच करवा कर इलाज करें। चिकिसक की सलाह लें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ