जौनपुर: दबंगों ने लाइनमैन को पीटा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। सोंगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत एक लाइन मैन की शुक्रवार की शाम दबंगों ने पिटाई कर दी। पिटाई से विद्युत कर्मचारी आक्रोशित हो उठे। अगले दिन शनिवार को कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचकर पीडि़त ने आरोपितों के विरु द्ध तहरीर दी?। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है। 33/11विद्युत उपकेंद्र सोंगर पर तैनात लाइनमैन बेलाल पुत्र कयामुद्दीन निवासी भदेठी का आरोप है कि शुक्रवार की शाम वह लाइन ठीक करने गया था। लौटते समय मवई गांव के कुछ लोगों ने रोककर अवैध कनेक्शन जोड़ने का उस पर दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर गाली गलौज देते हुए उसकी पिटाई कर दी।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent