नया सवेरा नेटवर्क
जिला स्तरीय रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जौनपुर। स्वच्छता के बिना स्वास्थ्य की परिकल्पना करना बेमानी है। उक्त बाते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद स्तरीय रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता के अवसर पर कही। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में डीएम ने जनपद स्तरीय रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कहा कि भोजन का स्वास्थ्य से सीधा सम्बन्ध है। हम सभी स्वस्थ भोजन के द्वारा अपने शरीर स्वस्थ रख सकते है, ऐसी स्थिति में विद्यालय स्तर पर समस्त रसोईयों का महत्व भी बढ़ जाता है। कार्यक्रम को देखकर डीएम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रसोइयां पाक-कला प्रतियोगिता आयोजन पहली बार देख रहा हूॅ। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विस्तार से मध्याह्न भोजन योजना एवं रसोईयो का कार्य तथा दायित्व पर प्रकाश डाला तथा समन्वयक एमडीएम अरूण कुमार मौर्य द्वारा एमडीएम की चर्चा करते हुए सभी को स्वच्छ तरीके से विद्यालयों में भोजन पकाने हेतु प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के कुल 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार निगार फात्मा, कम्पोजिट विद्यालय कन्या मछलीशहर, द्वितीय पुरस्कार सावित्री देवी कम्पोजिट प्राथमिक उत्तरगावां धर्मापुर तथा तृतीय पुरस्कार सुषमा वि·ाकर्मा अभिनव प्राथमिक विद्यालय करोरगहना, विकास क्षेत्र करंजाकला को दिया गया। गहना कोठी प्रतिष्ठान के विनीत सेठ द्वारा समस्त 30 रसोइयों को एक-एक साड़ी पुरस्कार के रूप में दी गयी। इस अवसर पर जनपद के समस्त जिला समन्वयक, बीईओ, एसआरजी, एआरपी एवं कार्यालय के समस्त सहायक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सअ नूपुर श्रीवास्तव एवं सअ ऋचा चित्रांशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य लोगो को जिला समन्वयक एमडीएम अरूण कुमार मौर्य द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ