जौनपुर: अधिवक्ता को बार ने किया निष्कासित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पत्रावली से सबूत निकालने का आरोप

केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन एक मुकदमें की पत्रावली से सबूत के कुछ कागजात निकालने वाले एक युवा अधिवक्ता को तहसील बार एसोसिएशन ने तीन माह के लिए बार से निष्कासित कर दिया। तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार पान्डेय की अध्यक्षता व महामंत्री उदयराज कन्नौजिया के संचालन में एक बैठक हुई। बैठक में गत दिवस उपजिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन धारा 116 बंटवारे  का राजनरायन बनाम गांव सभा के मुकदमें दाखिल वकालत नामा व आपत्ति को तहसील के युवा अधिवक्ता आलोक कुमार पान्डेय उर्फ  राजन पान्डेय एडवोकेट ने पत्रावली में निकाल लिया। सबूत निकालते समय एक दूसरे अधिवक्ता ने मोबाइल से वीडीओ बनाकर वायरल कर दिया। जिसको लेकर  अधिवक्ताओ ने एक स्वर से सबूत निकालने वाले अधिवक्ता आलोक पान्डेय के इस  कारनामें की कड़े शब्दों में निंदा किया तथा उनको तीन माह के लिये बार से निष्कासित कर दिया गया। बैठक में महेन्द्र शंकर पान्डेय, नम:नाथ शर्मा, छोटेलाल, संजय कुमार,जय यादव, जयप्रकाश मौर्य, आशीष कुमार, मान्धाता सिंह, दिनेश पांडेय, अशोक यादव, विनोद यादव व अमरनाथ यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ