नया सवेरा नेटवर्क
पत्रावली से सबूत निकालने का आरोप
केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन एक मुकदमें की पत्रावली से सबूत के कुछ कागजात निकालने वाले एक युवा अधिवक्ता को तहसील बार एसोसिएशन ने तीन माह के लिए बार से निष्कासित कर दिया। तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार पान्डेय की अध्यक्षता व महामंत्री उदयराज कन्नौजिया के संचालन में एक बैठक हुई। बैठक में गत दिवस उपजिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन धारा 116 बंटवारे का राजनरायन बनाम गांव सभा के मुकदमें दाखिल वकालत नामा व आपत्ति को तहसील के युवा अधिवक्ता आलोक कुमार पान्डेय उर्फ राजन पान्डेय एडवोकेट ने पत्रावली में निकाल लिया। सबूत निकालते समय एक दूसरे अधिवक्ता ने मोबाइल से वीडीओ बनाकर वायरल कर दिया। जिसको लेकर अधिवक्ताओ ने एक स्वर से सबूत निकालने वाले अधिवक्ता आलोक पान्डेय के इस कारनामें की कड़े शब्दों में निंदा किया तथा उनको तीन माह के लिये बार से निष्कासित कर दिया गया। बैठक में महेन्द्र शंकर पान्डेय, नम:नाथ शर्मा, छोटेलाल, संजय कुमार,जय यादव, जयप्रकाश मौर्य, आशीष कुमार, मान्धाता सिंह, दिनेश पांडेय, अशोक यादव, विनोद यादव व अमरनाथ यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ