जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिपाह पुलिस चौकी के पीछे की घटना
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भंवराजीपुर सिपाह पुलिस चौकी के पीछे एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी। जो चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला गुरु वार दिन के लगभग 9 बजे का है भवराजीपुर मोहल्ला निवासी हरिलाल मौर्य के 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मौर्य को गोली लग गई। गोली से घायल चंदन को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी बिगड़ी हुई हालत को देखकर बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार चंदन कुमार मौर्य को गोली सीने के नीचे पेट में बीचों बीच लगी हुई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। चर्चा है कि गोली खुद से मारी गई है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस संबंध में चौकी प्रभारी सिपाह अरविंद कुमार यादव से इस संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी से साफ़ इंकार कर दिया है। दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है कि जैसे ही यह घटना घटित हुई वैसे ही चौकी प्रभारी अपनी रवानगी तबादले पर करवा कर चले गए।