जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गिरफ्तार अरोपित के विरुद्ध कई थानों में दर्ज है मुकदमा
खुटहन जौनपुर। दो थानों की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। महराजगंज के लमहन निवासी बदमाश मोहम्मद नाजिम के विरु द्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। सीओ शाहगंज शुभम तोदी ने बताया थानाध्यक्ष खुटहन रोहित कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष खेतासराय चंदन राय की पुलिस टीम करीब 12 बजे मिले सुराग पर पटैला-रसूलपुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक सवार वापस मुड़कर भागने लगा। पीछा करने पर कुछ ही दूरी पर गिरने के बाद पुलिस टीम पर गोली चलाने लगा। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई तो दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगने पर गिर गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी खुटहन फिर वहां से जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, खोखा, एक कारतूस व बाइक बरामद हुई। उसके विरु द्ध हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार मोहम्मद नाजिम के विरु द्ध जिले के पंवारा, बदलापुर, महराजगंज व सुजानगंज थानों में पूर्व में चोरी, हत्या के प्रयास, साजिश रचने, प्राणघातक चोट पहुंचाने, जान से मारने की धमकी, गो-वध निवारण, एनडीपीएस, गुंडा एक्ट आदि धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई ओम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, अखिलेश यादव, छोटेलाल, कांस्टेबल प्रदीप, प्रमोद यादव, अंकुश सिंह, विनोद प्रजापति भी सामिल रहे।