लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां अपने घर लौट रहे पीएसी चौथी बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह की उनके घर के बाहर ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी है।
पीएसी चौथी बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह इन दिनों प्रयागराज तैनात हैं। वे दिवाली की रात अपनी पत्नी और बेटी संग घर लौटे थे। घर का गेट खोलते समय अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली सीधे इंस्पेक्टर को लगी और वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। बदमाशों ने इंस्पेक्टर सतीश सिंह पर कई राउंड गोलियां चलाईं। उन्हें लहूलुहान स्थिति में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों इलाज के दौरान उनकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ