उपराज्यपाल ने श्रीनगर में ई-बसों की शुरुआत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जम्मू-कश्मीर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को श्रीनगर स्मार्ट सिटी की 100 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया और कहा कि यह कार्बन उत्सर्जन से मुक्ति हासिल करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने श्रीनगर इलेक्ट्रिक बस परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की और निशात बस टर्मिनल पर 75 ई-बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई। प्रवक्ता ने कहा कि ई-बसें 15 ‘इंट्रा-सिटी’ और दो ‘इंटर-सिटी’ मार्गों पर चलाई जाएंगी और प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक न्यूनतम 200 किलोमीटर चलेंगी। उपराज्यपाल ने इस अवसर पर श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और श्रीनगर व आसपास के जिलों के निवासियों को बधाई दी।