नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा। मुंबई के उद्योगपति, बरिष्ठ समासेवी काकोहिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद नही रहे। वे पिछले एक महीने से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। मुंबई के सिंधुजा अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की रात उनका निधन हो गया। गांव के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को याद करते हुए प्राथमिक विद्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को मुंबई में हीं उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके पुत्र अभिषेक सिंह ने उन्हें मुखागनी दी।
0 टिप्पणियाँ