एथलेटिक्स स्टेट चैम्पियनशिप में चमके जौनपुर के खिलाड़ी | #NayaSaveraNetwork

एथलेटिक्स स्टेट चैम्पियनशिप में चमके जौनपुर के खिलाड़ी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक राम शरण सिंह ने एथलेटिक्स स्टेट रैली लखनऊ में सम्पन्न हुई। वाराणसी मंडलीय टीम का प्रभारी बनाकर डा. सत्य प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज को भेजा गया।एथलेटिक्स की स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया‌ जिसके कारण‌ प्रदेश मे वाराणसी मंडल 101 अंक पाकर स्टेट चैंपियन बन गया और 77 अंक पाकर लखनऊ मंडल दूसरे स्थान पर रहा स्टेट चैम्पियनशिप की ट्राफी डॉ. सत्य प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह इंटर प्राप्त किया। ट्रैफिक प्राप्त करने के उपरांत गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में जौनपुर एवं वाराणसी के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान का चक्कर लगा करके खुशी का इजहार किया। 


एथलेटिक्स स्टेट चैम्पियनशिप में चमके जौनपुर के खिलाड़ी | #NayaSaveraNetwork


एथलेटिक्स स्टेट चैम्पियनशिप में चमके जौनपुर के खिलाड़ी | #NayaSaveraNetwork

इस अवसर पर खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि आप लोगों की मेहनत एवं अनुशासन का ही परिणाम है कि हमे चैम्पियनशिप प़ाप्त हुयी है जो नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए है उनको शुभकामना है और आप फिर से वाराणसी मंडल का नाम रोशन करे। इस अवसर पर दिनेश सिंह, अंबर कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, चेतन सिंह एवं वाराणसी मंडल के सभी क्रीडा अध्यक्ष एवं मंडली सचिव गोपाल राय उपस्थित रहे।


एथलेटिक्स स्टेट चैम्पियनशिप में चमके जौनपुर के खिलाड़ी | #NayaSaveraNetwork

एथलेटिक्स स्टेट चैम्पियनशिप में चमके जौनपुर के खिलाड़ी | #NayaSaveraNetwork


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ