नया सवेरा नेटवर्क
भुवनेश्वर। दिवाली के मौके पर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। ये आग तमांडो पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले पात्रपड़ा चौक पर एक गैरेज में खड़ी बस में लगी, जिसमें पांच बसें जलकर खाक हो गईं। आग के कारण गैरेज में लाखों का नुकसान भी हुआ।
घटना भुवनेश्वर के तमांडो चौक के पास पात्रपड़ा एचडीएफसी बैंक के सामने एक गैरेज में हुई। गैरेज में वेल्डिंग का काम चल रहा था कि अचानक एक बस में आग लग गई। देखते ही देखते चार और बसें आग की चपेट में आ गईं। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
- सड़क पर नहीं चली थीं बसे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली के मौके पर गैरेज में चार बसों पर काम चल रहा था, जबकि एक और नई बस स्टिकरिंग के लिए आई थी। हालांकि, बस, जो अभी तक सड़क पर नहीं चली है, वह भी जलकर खाक हो गई है। घटना गैरेज मालिक गैरेज में मौजूद नहीं थे।
- आग लगने की वजह का नहीं लग सका पता
पुलिस एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। एक तरफ दमकल विभाग को आशंका है कि आग वेल्डिंग मशीन से लगी है, लेकिन दूसरी तरफ गैरेज मालिक ने इससे इनकार किया है। गैरेज मालिक ने कहा कि यह घटना बस की बैटरी शॉर्ट सर्किट या कुछ शरारती तत्वों के कारण हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ