सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग, पांच झुलसे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सूरत। गुजरात में सूरत शहर के सचीन क्षेत्र में बुधवार को एक मकान में सिलेंडर में हुए गैस रिसाव से अचानक लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि सूडा सेक्टर- 2, सांइनाथ सोसायटी प्लॉट-23 स्थित सिरोज स. अंसारी के घर में तड़के उनके तीन माह के बालक के लिए दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस का चूल्हा जलाया, तो गैस सिलेंडर से गैस रिसाव से अचानक आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान सिरोज (27), उनकी पत्नी (21), उनके चार साल का पुत्र, दो साल की पुत्री और तीन माह के पुत्र सहित घर के पांच सदस्य आग की चपेट में आकर झुलस गए। झुलसी हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]() |
Advt. |