नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के डल झील में कल रात भीषण आग लग गई, जिसमें कई हाउसबोट जलकर खाक हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।
- सुबह आग लगने की सूचना मिली
डल लेक श्रीनगर अग्निशमन सेवा फारूक अहमद स्टेशन हाउस अधिकारी ने बताया कि सुबह 5:15 बजे आग लगने की सूचना मिली। 5 हाउसबोट जल गई हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि झील के हाउसबोट में आग लगने की घटना रात की है। और अधिकारी को इसकी सूचना सुबह साढ़े पांच बजे मिली। ये कहीं न कहीं लापरवाही का ही नतीजा है पांच हाउसबोट जल गए। अगर समय पर आग पर काबू पा लिया जाता तो इतना नुकसान न होता। वहीं दूसरी ओर आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है।
AD |
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ