कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू को अंतिम जमानत | #NayaSaveraNetwork

कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू को अंतिम जमानत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने कौशल विकास घोटाला मामले में तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अंतरिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। न्यायालय ने नायडू को उनके स्वास्थ्यगत आधार पर चार सप्ताह की अवधि (28 नवंबर तक) के लिए जमानत मंजूर की है। न्यायालय ने अपने 16 पन्नों के जमानत आदेश में श्री नायडू को चार अन्य शर्तों के साथ दो प्रतिभूतियों के साथ एक लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया, जिसमें चिकित्सा उपचार का विवरण प्रदान करना और अधीक्षक, केंद्रीय जेल, राजमहेंद्रवरम के समक्ष 28 नवंबर से पहले खुद को (नायडू) आत्मसमर्पण करना शामिल था। न्यायालय ने नायडू को अपने खर्च पर अपनी पसंद के अस्पताल में जांच या इलाज कराने की भी अनुमति दी।

गौरतलब है कि 74 वर्षीय नायडू को करोड़ों रुपये के कौशल विकास घोटाला मामले में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गत नौ सितंबर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह पिछले 52 दिनों से राजमुंदरी केंद्रीय जेल में थे और उच्च न्यायालय द्वारा दी गई सशर्त जमानत के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज शाम तक उन्हें रिहा किये जाने की संभावना है। उच्च न्यायालय ने पहले उनकी कई जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इस मामले में न्यायालय ने उनकी स्वास्थ्य की स्थिति और उनकी दाहिनी आंख की आवश्यक सर्जरी को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण से उन्हें अंतरिम जमानत मंजूर की है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ