नया सवेरा नेटवर्क
मांड्या। कर्नाटक के मांड्या में विश्वेश्वरैया नहर में कार गिरने से एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस बाबत मांड्या पुलिस ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। घटना पर मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक एक कार्यक्रम में शामिल होलर मैसूर से वापस आ रहे थे। इस घटना में 5 लोगों की मौत गई है, और उनके शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को घटना बाबत सभी जानकारी दे दी गई है। मरने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।
- सभी मृतकों की पहचान
मामले पर पुलिस ने बताया,” सभी पीड़ित कर्नाटक के तुमकुरु जिले के तिप्तूर के रहने वाले थे। वे तुमकुरु के टिपतुर में गुंगरहल्ली के रहने वाले थे, लेकिन सभी भद्रावती में रह रहे थे।” वहीँ मृतकों की पहचान चंद्रप्पा, कृष्णप्पा, धनंजय, बाबू और जयन्ना के रूप में की गई।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ