राजस्थान। पांच राज्यों में विधान सभा की चुनावी सरगर्मी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 6वीं और आखिरी सूची जारी कर दी है. इससे पहले पांच लिस्ट में 197 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. इस सूची आखिरी में बारी, बाड़मेर और पचपरदा विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
इसके साथ ही बीजपी ने प्रदेश की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं सूची में रविवार को धौलपुर की बारा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी ज्वाइन करने के 24 घंटे के भीतर ही उनका बीजेपी की छटी सूची में नाम आ गया. मलिंगा को बारा विधानसभा सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है.
बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा सीट से दीपक कड़वासरा को मैदान में उतरवाया है. वहीं बाड़मेर की पचपदरा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी का टिकट काटकर पिता की जगह उनके बेटे को टिकट दिया है. बीजेपी ने अरुण अमराराम चौधरी को टिकट दिया है.
0 टिप्पणियाँ