भायंदर: बीजेपी नेता ने बच्चों के संग मनायी दिवाली | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने मीरा रोड के आदिवासी पाडा में नन्हें बच्चों के साथ दिवाली मनाई। श्री मिश्र ने बाभलीचा भाट, महाजन वाडी के नन्हें बच्चों से बातचीत की और दीप कमल फाउंडेशन संस्था द्वारा बिस्किट व मिठाई का वितरण किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंचित समाज के साथ दिवाली मनाने का आग्रह किया था। इसी के अंतर्गत भाजपा नेता वनवासी क्षेत्र में दिवाली मनाने गये। महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता शैलेश पांडेय, मीरा भायंदर के ज़िला उपाध्यक्ष संतोष दीक्षित, पूर्व नगरसेवक तुषार पारधी, आयुर्वेद विशारद  संतोष दुबे आदि लोग समारोह में शामिल हुए।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें