BREAKING

बच्चों के साथ बांध में कूदा पिता, दो बच्चों की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खरगोन। जिले में पारिवारिक विवाद के कारण 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ बांध में कथित तौर पर छलांग लगा दी जिससे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर कुंदा नदी पर स्थित तोरण बांध पर हुई। 

खरगोन कोतवाली के प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि शहजाद ने दोपहर में अपने चार और सात साल के दो बेटों और आठ साल की बेटी के साथ बांध में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने शहजाद और उसकी बेटी को बचा लिया, जबकि उनके दोनों बेटे डूब गए। अधिकारी ने बताया कि शहजाद की पत्नी ने करीब एक सप्ताह पहले दूसरी बेटी को जन्म दिया था। खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें