- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजराइल हमास युद्ध में तुरंत एक मानवीय रोक और गलियारा बनाए जाने की अपील की गई है
- गाज़ा - इजरायल में एक मानवीय रोक और गलियारा - प्रस्ताव में मानवीय विराम के लिए मांग की बजाय आह्वान तक सीमित कर दिया है - एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनांनी गोंदिया
गोंदिया - वैश्विक स्तरपर यह सर्वविदित है कि अमेरिका और रूस दोनों ही अपने आप कोविश्व का बादशाह के रूप में देखते हैं जो सदियों से चला रहा है,चाहे दोनों देशों में अब तक अनेकों राष्ट्रपति बदल गए हैं, पर हर सरकार के दौर में वर्चस्व की जंग जारी रहती है।मेरा मानना है कि शायद उन राजनीतिक पार्टियों के लिए एक राजनीतिक मजबूरी भी है परंतु यह दावेदारी, वर्चस्व की लड़ाई, कभी-कभी मानवता और मानवीय सुरक्षा, सहायता, संवेदनशीलता के लिए भारी पड़ जाती है, जिसका ताजा उदाहरण हम इसराइल-हमास जंग में देख रहे हैं कि कैसे दोनों देशों के नेतृत्व में वर्चस्व की लड़ाई से दुनिया तीन खेमों में बंट गई है जबकि मानवीय मानवता के दृष्टिकोण पर पूरे विश्व को एक होने की जरूरत है। हालांकि इसका उल्लेख अंतरराष्ट्रीय ट्रिटीयों, संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से पहले से ही है परंतु इसका पालन सख़्ती से नहीं किया जाता है। अगर हमास में पूरी मानवीय जरूरात्मरत की चीज़ें ध्वस्त हो चुकी है जो टीवी चैनलों पर ग्राउंड रिपोर्टिंग सारी दुनियां को देखकर पता चल रहा है। परंतु इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दुनियां तीन खेमों में बंटी होने के साफ संकेत मिले, वहीं कूटनीतिक संभावनाएं भी खारिज होते नजर आई जबकि हजारों बेगुनाह लोग मौत के मुंह में समा गए हैं जो क्रम अभी भी जारी है। अमेरिका और सहयोगी देशों ने रूस के प्रस्ताव पूर्ण युद्ध विराम को भी वीटो से खारिज कर दिया तो वहीं रूस चीन व साथियों ने अमेरिका के मानवीय विराम प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। जबकि युद्ध का दायरा विस्तृत होते जा रहा है। थल यानी जमीनी स्तर पर अभी लड़ाई शुरू कर दी है और निर्दोष जनता जिसका उदाहरण हम अस्पताल पर बमबारी से 500 से अधिक व्यक्तियों के हताहतहोने,रहवासी क्षेत्रों में मिसाइल, लाखों लोग विस्पतिक, विस्थापित होनें, मानवता के मूल्य में गिरावट जैसे अनेक संकेतों से हम कर सकते हैं अब जरूरत है पूरे विश्व को एक मत से दुनिया आज को तीसरे युद्ध के मुंह पर खड़ी युद्ध से बचाना हिंसा को रोकना है। , इसलिए आज हम मीडिया में मतलब जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें गाजा में चल रहे युद्ध में तुरंत एक मानवीय रोक और गलियारा बनाए जाने की अपील की गई है।15 सदस्यीय परिषद में इस प्रस्ताव को 12-0 से पास किया गया है। तीन सदस्य अमेरिका, ब्रिटेन और रूस वोटिंग से अनुपस्थित रहे।
साथियों बात अगर हम अभी हाल ही में 15 सदस्यीय परिषद में इस प्रस्ताव को 12-0 से पास होने की करें तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें गाजा में चल रहे युद्ध में तुरंत एक मानवीय रोक और गलियारा बनाए जाने की अपील की गई है। गाजा में एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का यह इस तरह का पहला प्रस्ताव है। 15 सदस्यीय परिषद में इस प्रस्ताव को 12-0 से पास किया गया है। तीन सदस्य अमेरिका, ब्रिटेन और रूस वोटिंग से अनुपस्थित रहे। इस प्रस्ताव को माल्टा ने पेश किया, जो संयुक्त राष्ट्र के सबसे शक्तिशाली निकाय के 15 सदस्यों को काफी हद तक साथ लाने में कामयाब रहा। माल्टा की संयुक्त राष्ट्र राजदूत वैनेसा फ्रेजियर ने कहा हमने जो हासिल किया है वह एक महत्वपूर्ण कदम है। हम नागरिकों की सुरक्षा और सशस्त्र संघर्षों में बच्चों की दुर्दशा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहेंगे।इस प्रस्ताव के ड्राफ्ट की भाषा पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। प्रस्ताव में मानवीय विराम के लिए मांग की बजाय आह्वान तक सीमित कर दिया। इसने हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग को भी कमजोर कर दिया। प्रस्ताव में संघर्ष विराम और हमास की ओर से 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमलों का भी कोई जिक्र नहीं है। रूस के संयुक्त राष्ट्र राजदूत वासिली नेबेंजिया ने मतदान से ठीक पहले प्रस्ताव में संशोधन करने का असफल प्रयास किया। रूस ने शत्रुता की समाप्ति के लिए तत्काल, टिकाऊ और निरंतर मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान किया। इस संशोधन पर मतदान में पांच देश पक्ष में थे, अमेरिका ने विरोध किया और नौ देश अनुपस्थित रहे। ऐसे में इसे अपनाया नहीं गया।
साथियों बता दें कि 25 अक्टूबर 2023 को यूएनएससी में गाजा पट्टी में इजराइल की बमबारी के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में युद्ध विराम पर एक बार फिर सहमति नहीं बन पाई। बुधवार को हुई बैठक में अमेरिका और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में दो अलग-अलग प्रस्ताव दिए, लेकिन दोनों खारिज हो गए। मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर रूस और चीन ने अमेरिका द्वारा तैयार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। महासभा ने पहले ही गुरुवार को फिलिस्तीन पर 104 देशों के साथ एक आपातकालीन सत्र तय किया था और फिलिस्तीन और यूरोपीय संघ ने बोलने के लिए बुधवार शाम तक हस्ताक्षर किए थे। (भारत वक्ताओं की सूची में नहीं था।इसमें युद्धविराम के लिए एक प्रस्ताव पारित होने की संभावना थी, जो केवल प्रतीकात्मक होगा, क्योंकि इसके पास परिषद के समान प्रवर्तन शक्तियां नहीं हैं।अमेरिकी स्थायी प्रतिनिधि ने मॉस्को पर बुरे विश्वास में कार्य करने और अंतिम क्षण में बिना परामर्श के कई समस्याग्रस्त वर्गों के साथ प्रस्ताव पेश करने का आरोप लगाया। गाज़ा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर अमेरिका द्वारा तैयार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर रूस और चीन ने बुधवार को वीटो कर दिया है। मसौदे का उद्देश्य गाजा में बिगड़ते मानवीय संकट को संबोधित करना था, जिसमें सहायता पहुंच की अनुमति देने के लिए हिंसा को रोकने का आह्वान किया गया था। संयुक्त अरब अमीरात ने भी नहीं में मतदान किया, जबकि 10 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया और दो अनुपस्थित रहे.जानकारी के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर रूस और चीन ने अमेरिका द्वारा तैयार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो कर दिया है, जबकि रूस अपने प्रस्ताव को पास करने के लिए फेल हो गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में इजराइल की बमबारी के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में युद्ध विराम पर एक बार फिर सहमति नहीं बन पाई, बुधवार को हुई बैठक में अमेरिका और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में दो अलग-अलग प्रस्ताव दिए, लेकिन दोनों खारिज हो गए। अमेरिका ने जहां रूस के प्रस्ताव के खिलाफ वीटो किया वहीं, चीन और रूस ने अमेरिका के प्रस्ताव को पर अपनी वीटो की शक्ति का उपयोग करते हुए खारिज कर दिया। रूस के युद्धविराम के प्रस्ताव पर दोस्त चीन ने दिया साथ वहीं, गाजा में युद्धविराम का आह्वान करने वाले रूस के प्रस्ताव के पक्ष में चार वोट पड़े, जिनमें रूस और चीन भी शामिल हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया, जबकि नौ अन्य सदस्य अनुपस्थित रहे। रूसी प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पर्याप्त वोट मिलने की स्थिति में अमेरिका इस पर वीटो कर सकता था।
साथियों बात अगर हम अमेरिका का का प्रस्ताव खारिज होने पर इजरायल की प्रतिक्रिया की करें तो, अमेरिका का प्रस्ताव खारिज होने के बाद संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल ने कहा कि वह अमेरिका और इस परिषद के अन्य सदस्यों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। यह प्रस्ताव स्पष्ट रूप से क्रूर आतंकवादियों की निंदा करता है और सदस्य देशों को आतंक के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार देता है। यह दर्शाता है कि संयुक्त राष्ट्र के हॉल में फैले सभी झूठों के बावजूद, अभी भी ऐसे लोग हैं जो स्वतंत्रता और सुरक्षा के मूल्यों के लिए खड़े हैं।उन्होंने कहा कि इस्राइल में, हम अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं। अगर किसी भी देश में इसी तरह का नरसंहार होता है, तो वो इजराइल की तुलना में कहीं अधिक ताकत के साथ इसका सामना करेगा।
साथियों बात अगर हम जो बाईडेन द्वारा हमास हमले के संभावित कारणों में से एक का खुलासा करने की करें तो, इजरायल और हमास के बीच जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि हाल ही में नई दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान इंडियन मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर का ऐलान हुआ था। मुझे विश्वास है कि यह ऐलान हमास द्वारा इजराइल पर आतंकी हमले का एक कारण है,उन्होंने कहा, मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमास के हमले के कारणों में से एक यह भी था। मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझसे यही कहती है कि इजरायल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में काम की वजह से हमास ने यह हमला किया. हम उस काम को नहीं छोड़ सकते। बता दें 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, इस हमले में अनेकों लोगों की मौत हुई है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों के नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले के बाद दूसरी बार बाइडेन ने हमास के हमले के संभावित कारणों में इंडियन मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर को एक बताया है।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि इसराइल-हमास युद्ध में तुरंत एक मानवीय रोक और गलियारा बनाए जाने की अपील 12-0 से पारित।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजराइल हमास युद्ध में तुरंत एक मानवीय रोक और गलियारा बनाए जाने की अपील की गई है।गाज़ा,इजरायल में एक मानवीयरोक और गलियारा-प्रस्तावमें मानवीयविराम के लिए मांग की बजाय आह्वान तक सीमित कर दिया है
-संकलनकर्ता लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र
0 टिप्पणियाँ