नया सवेरा नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में औद्योगिक जिले हावड़ा के कुछ गोदामों में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गयी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घनी आबादी वाले इलाके फोरशोर रोड (शिवपुर) में जूट मिलों सहित कई गोदाम हैं। इन गोदामों में सुबह करीब पांच बजे आग लग गयी हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्टें नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों का दल 10 से अधिक दमकलों समेत मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
AD |
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ