विशाखापट्टनम में 40 नावों में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विशाखापट्टनम. विशाखापट्टनम के बंदरगाह में एक मछली पकड़ने वाले नाव में अचानक आग लग गई है. आग इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में आने से देखते-देखते 40 नावें जलकर खाक हो गईं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मछुआरों के लिए उनकी नावें आजीविका का प्रमुख साधन हैं। लेकिन अब जब नाव जल गई है तो बड़ा सवाल यह है कि आगे क्या करें और कैसे जिएं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है. स्थानीय मछुआरों पर नाव में आग लगाने का संदेह है.