लखनऊ में डेंगू के नए 37 मरीज मिले | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। गुरुवार को डेंगू के नए 37 रोगी मिले। इनमें चिनहट में पांच, अलीगंज, चन्दरनगर, एनके रोड, सिल्वर जुबिली, सरोजनीनगर व इंदिरानगर में चार-चार मरीज, ऐशबाग, चिनहट व टूड़ियांगज में दो-दो और बीकेटी व मलिहाबाद में एक-एक डेंगू पॉजिटिव मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को 1490 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया।

 छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण कर लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। 

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को उदयगंज मस्जिद, जलालपुर फाटक राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज पीएचसी, डिगडिगा गांव, इको गार्डेन नियर रैन बसेरा, कश्मीरी मोहल्ला पीएचसी, इन्दिरानगर सीएचसी, उसरी चैराहा गेट न.-3 स्मृति उपवन आशियाना के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग कराई और लोगों को जागरूक किया।


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ