नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गुरुवार को डेंगू के नए 37 रोगी मिले। इनमें चिनहट में पांच, अलीगंज, चन्दरनगर, एनके रोड, सिल्वर जुबिली, सरोजनीनगर व इंदिरानगर में चार-चार मरीज, ऐशबाग, चिनहट व टूड़ियांगज में दो-दो और बीकेटी व मलिहाबाद में एक-एक डेंगू पॉजिटिव मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को 1490 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया।
छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण कर लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को उदयगंज मस्जिद, जलालपुर फाटक राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज पीएचसी, डिगडिगा गांव, इको गार्डेन नियर रैन बसेरा, कश्मीरी मोहल्ला पीएचसी, इन्दिरानगर सीएचसी, उसरी चैराहा गेट न.-3 स्मृति उपवन आशियाना के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग कराई और लोगों को जागरूक किया।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ