नया सवेरा नेटवर्क
- कृपाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी के साथ किया निरीक्षण
जौनपुर। राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद तिराहे पर, महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की दिशा में चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह बुधवार की शाम को कार्यस्थल पर पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार तथा भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह समेत राजपूत सेवा समिति के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कृपाशंकर के आने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, सिटी मजिस्ट्रेट, तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यस्थल पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने कृपाशंकर सिंह को भरोसा दिलाया कि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के दिशा में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। चेतक घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति 13 फीट ऊंची होगी,जो करीब 9 फीट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित की जाएगी।दीपावली बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। जौनपुर शहर के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर लगने वाली इस मूर्ति से न सिर्फ जौनपुर अपितु पूरे पूर्वांचल का गौरव बढ़ेगा। पत्रकारों से बात करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ निश्चय के साथ-साथ उनके घोड़े चेतक की स्वामी भक्ति संपूर्ण देशवासियों के लिए प्रेरणा है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ