नया सवेरा नेटवर्क
सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका गांव में गणेश कुमार पटेल के मकान का ताला तोड़कर गुरुवार देर रात चोर आभूषण उठा ले गए। परिवार गांव में दुर्गा पूजा देखने गए थे। लौटे तो कमरे का ताला टूटा देख अवाक रह गये। अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। बॉक्स से डेढ़ तोले का मंगल सूत्र, चांदी का पायल और बिछिया चोरी हो गया था।
0 टिप्पणियाँ