वाराणसी: साइबर अपराध के बारे में जागरूक करें : सीपी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने साइबर अपराध, मिशन शक्ति, महिला अपराध, लैंगिक भेदभाव आदि के बारे में थानावार जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया। कहा कि महिला संबंधी अपराध में विवेचना और गिरफ्तारी को लेकर खास ध्यान दें। नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे। आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।
अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गो तस्करी, आबकारी अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाई करें। पुलिसकर्मियों के बीट बुक चेक करें। ऑपरेशन त्रिनेत्र से लगवाये गये कैमरों की जानकारी ली। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी करें। ऑपरेशन क्लीन के तहत लावारिस वाहनों का निस्तारण सुनिश्चित हो। इस मौके पर जेसीपी डॉ.के. एजिलरसन, डीसीपी वरुणा अमित कुमार, डीसीपी काशी आरएस गौतम, डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर, सभी एडीसीपी व एसीपी मौजूद थे।