स्किन के लिए यूं करें गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पूजा में आमतौर से इस्तेमाल किया जाता है गुड़हल का फूल. लेकिन क्या आप जानते हैं ये फूल आपके बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आप खूबसूरत स्किन के लिए इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं. ये आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. गुड़हल के फूल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण स्किन के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं. ये स्किन को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाने का काम करते हैं. आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर कई तरीकों से फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं. ये पेस्ट स्किन के पोर्स को खोलता है. त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करता है. यूवी किरणों से बचाता है. आप स्किन के लिए किन तरीकों से गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं आइए यहां जानते हैं.
गुड़हल के फूल का सिंपल पैक
इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर लें. इसमें पानी मिला लें. गुड़हल के फूल के पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर कुछ देर के लिए लगाकर रखें. इस पेस्ट को स्किन पर 20 मिनट लगाकर रखें. इसके बाद स्किन को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में इस पैक का इस्तेमाल 2 से 3 बार कर सकते हैं.
कच्चा दूध और गुड़हल के फूल का पेस्ट
इस पेस्ट को बनाने के लिए 2 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर लें. इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं. इस पेस्ट को स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें. इसके बाद सादे पानी से स्किन को क्लीन कर लें. आप हफ्ते में 2 या फिर 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुड़हल का फूल और ग्रीन टी का पैक
गुड़हल के कुछ फूलों को कुछ दिन के लिए सूखने दें. अब इसे एक ग्राइंडर में डालें. इसका पाउडर बना लें. अब ग्रीन टी बनाएं. इसे ठंडा करें. अब 2 चम्मच ग्रीन टी को गुड़हल के पाउडर में मिलाएं. गर्दन और चेहरे पर इस पैक को बीस मिनट के लिए लगा रहने दें. हफ्ते में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है.
गुड़हल के फूल और एलोवेरा पैक
2 चम्मच गुड़हल के पाउडर में फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं. इस पैक को स्किन पर 15 मिनट लगाकर रखें. बाद में इसे सादे साफ पानी से धो लें. एलोवेरा और गुड़हल के फूल के पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम दो बार कर सकते हैं. ये पैक आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करता है.
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |