पुणे में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुणे। जिले के बारामती तालुका के अंतर्गत कटफल गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बारामती पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभाकर मोरे ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त विमान में दो लोग सवार थे। जिसमें एक पायलट और एक अन्य व्यक्ति था। इस हादसे में दोनों घायल हो गए हैं।
बारामती पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभाकर मोरे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान रेडबर्ड इंस्टीट्यूट (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी) का था। गुरुवार शाम लगभग पांच बजे बारामती तालुका के अंतर्गत कटफल गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट और एक अन्य व्यक्ति जो कि संभवतः सह-पायलट था, दोनों को चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है। इस बारे में जांच की जा रही है।