उन्नाव। हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई के प्रमुख संरक्षक आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महाराज साहित्याचर्य साहित्यरत्न, श्रीमद्भागवत पुराण कथा प्रवक्ता एवं मानस मर्मज्ञ ग्राम दरौली सफीपुर उन्नाव में दिनांक 23 अक्टूबर से श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं।
कथा के पंचम दिवस उन्होंने बाल योग योगेसुरेश्वर की बाल लीलाओं का अद्भुत वर्णन कर सैकड़ों श्रद्धालु श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कथा के आयोजक कृष्ण भक्त राधेश्याम त्रिवेदी परिवार द्वारा किया गया है। जिसमें रहने एवं भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई है।
आगे कंस उद्धार,रूक्मिणी विवाह एवं सुदामा चरित की कथाओं की सुन्दर रसधारा प्रवाहित होगी।इस कथा में उपस्थित रहने के लिए हृदयांगन संस्था के 'संस्थापक विधु भूषण विद्यावाचस्पति'; जो इस समय कथा स्थल पर है, उन्होंने बताया कि कथा आयोजक राधेश्याम त्रिवेदी एवं प्रेम शंकर, धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में बहुत रूचि रखते हैं एवं जयशंकर त्रिवेदी गुड्डू बाबू हृदयांगन संस्था के आजीवन सदस्य है तथा हृदयांगन संस्था के आध्यात्मिक कार्यक्रमो में उल्लेखनीय सहयोग करते रहते हैं।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ