नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा परिवीक्षाधीनों के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर औपचारिक मार्च पास्ट के बाद श्री शाह परिवीक्षार्थियों को संबोधित करेंगे। अकादमी के निदेशक अमित गर्ग ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 20 विदेशी अधिकारी प्रशिक्षुओं और 34 महिला अधिकारियों सहित कुल 175 अधिकारी प्रशिक्षु दीक्षांत परेड का हिस्सा होंगे, जो अकादमी में चरण -1 बुनियादी पाठ्यक्रम के 49 सप्ताह पूरे होने का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि इनमें 32 महिला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी प्रशिक्षु समेत 155 आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षु हैं। उन्होंने कहा कि कुल 155 आईपीएस प्रोबेशनरों में से 102 की शैक्षणिक पृष्ठभूमि इंजीनियरिंग में है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों में 17 कला से, 12 विज्ञान से और 10 वाणिज्य पृष्ठभूमि से हैं। दो महिलाओं सहित कुल विदेशी अधिकारियों में से छह रॉयल भूटान से, पांच-पांच मालदीव और नेपाल से तथा चार मॉरीशस से हैं। राज्यवार आईपीएस प्रोबेशनर्स वितरण (डोमिसाइल) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा 23 महाराष्ट्र से हैं, उसके बाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 21-21 हैं।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ