नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। कोतवाली की पुलिस टीम ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे दो युवकों को जहांगीराबाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पास से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों में रेहान अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी अरैल मुरादपुर व सादाब अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी अरैल मुरादपुर है।
0 टिप्पणियाँ