प्रयागराज: डेंगू, चिकनगुनिया का शहर के साथ गांवों में कहर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जिले में डेंगू और चिकनगुनिया का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दोनों बीमारियां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रही हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों में पिछले साल की अपेक्षा कमी बताकर वाहवाही लूट रहा है तो दूसरी ओर चिकनगुनिया के विकराल होते जा रहे स्वरूप पर अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। सूबे में प्रयागराज में चिकनगुनिया के सबसे अधिक 196 मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है।
जबकि 24 और 25 अक्तूबर को 11 नए डेंगू मरीजों की पहचान के बाद संक्रमितों की संख्या 293 तक पहुंच गई है। इस तरीके दोनों बीमारियों से पीड़ित 489 मरीजों की अभीतक पहचान की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग बीमारी पर आंकड़ेबाजी और इसके रोकथाम पर दावों की खानापूर्ति से ज्यादा कुछ करने को तैयार नहीं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष के सापेक्ष डेंगू के संक्रमण में राहत है। चिकनगुनिया के मामले यहां सबसे अधिक मिले हैं। बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं।
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
