प्रयागराज: पूजा पंडाल देखने के लिए उमड़ी भीड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महाअष्टमी पर रविवार को को सांझ ढलते ही पंडाल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। बहुरंगी रोशनी की चमक, आस्था की दमक और ढाक की धुन पर माता का जयकारा भावविभोर करता रहा। श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रीतमनगर बारवारी कमेटी के महासचिव देवाशीष मजूमदार के अनुसार चंद्रयान-थ्री की थीम पर सजे पंडाल को देखने और सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। थीम में विज्ञान के साथ अध्यात्म के समन्वय को सराहा गया। पूजा पंडालों में देर रात तक आराधना में लोग डूबे रहे। लूकरगंज, कर्नलगंज, कटघर, अल्लापुर, नेता नगर, कालिंदीपुरम, प्रीतमनगर, कीडगंज, जीटीबी नगर करेली, दरभंगा, करेलाबाग, नीमसराय, अशोक नगर, जगत तारन, रामानंद नगर, बाई का बाग के आकर्षक पूजा पंडाल को देखने के लिए कतार लगी रही।